Best Outfit Ideas आज फैशन के इस दौर में हम बात करेंगे के हमारे शरीर पर कौन से कपडे अच्छे लगेंगे। हम फैशन के जरिये खुद को और अधिक आकर्षक कैसे दिखा सकते हैं। उससे पहले आइये जल्दी से जान लेते हैं कि फैशन क्या होता है । फैशन क्या होता है :- बच्चे के पैदा होने से बड़े होने तक शरीर को ढकने के लिए कपडे की जरूरत होती है, हम खाने के बिना तो कुछ दिन रह सकते हैं पर कपड़ों के बिना पल भर भी नहीं। और कपड़ों को सही combination और सही accessories के साथ पहनने को ही Fashion कहते हैं। और सही तरह से Fashion करने से आपका confidence level भी high रहेगा और आप अपनी party और function को अच्छे से enjoy कर पाएंगे। Fashion फैशन 3 प्रकार के होते हैं :- फैशन भी अलग अलग तरह के होते हैं जोकि निम्नलिखित हैं :- Garment Fashion :- इसमें शर्ट, पैंट, लोअर, शॉर्ट्स, सलवार सूट, साड़ी आदि आते हैं। Cosmetic Fashion :- इसमें शैम्पू, आयल, क्रीम, मेकअप का पूरा सामान आदि आते हैं। Accessories Fashion :- इसमें टाई, बेल्ट, पॉकेट स्क्वायर, वाच, चश्में, कंगन, झुमके, शूज, ब्रेसलेट आदि आते ह...
Comments
Post a Comment