Best Outfit Ideas
Best Outfit Ideas
आज फैशन के इस दौर में हम बात करेंगे के हमारे शरीर पर कौन से कपडे अच्छे लगेंगे। हम फैशन के जरिये खुद को और अधिक आकर्षक कैसे दिखा सकते हैं। उससे पहले आइये जल्दी से जान लेते हैं कि फैशन क्या होता है।
फैशन क्या होता है :-
बच्चे के पैदा होने से बड़े होने तक शरीर को ढकने के लिए कपडे की जरूरत होती है, हम खाने के बिना तो कुछ दिन रह सकते हैं पर कपड़ों के बिना पल भर भी नहीं। और कपड़ों को सही combination और सही accessories के साथ पहनने को ही Fashion कहते हैं। और सही तरह से Fashion करने से आपका confidence level भी high रहेगा और आप अपनी party और function को अच्छे से enjoy कर पाएंगे।
Fashion |
फैशन 3 प्रकार के होते हैं :-
फैशन भी अलग अलग तरह के होते हैं जोकि निम्नलिखित हैं :-
- Garment Fashion :- इसमें शर्ट, पैंट, लोअर, शॉर्ट्स, सलवार सूट, साड़ी आदि आते हैं।
- Cosmetic Fashion :- इसमें शैम्पू, आयल, क्रीम, मेकअप का पूरा सामान आदि आते हैं।
- Accessories Fashion :- इसमें टाई, बेल्ट, पॉकेट स्क्वायर, वाच, चश्में, कंगन, झुमके, शूज, ब्रेसलेट आदि आते हैं
तो आइये जानते हैं कि आप सब के लिए क्या हैं Best outfit ideas.
Best Outfit Ideas for Girls
सजना संवरना तो लड़कियों का हक होता है, वैसे तो fashion के बहुत सारे ideas होते हैं पर आज मैं आपको 7 ऐसी टिप्स बताता हूँ जिनको फॉलो करके आपका fashion complete हो जाएगा और आपकी सुंदरता में चार चाँद लग जाएंगे।
- कुर्ती :- कुर्ती एक ऐसी dress होती है जोकि सभी मौसम में बहुत ही comfortable होती हैं। इसे बड़ी आसानी से carry किया जा सकता है। कुर्ती में बहुत तरह की आकर्षक designs आती हैं, आप कुर्ती को एक मैचिंग side stoll के साथ पहन सकती हैं, उसके साथ बाएं हाथ में एक वॉच और दाहिने हाथ में ब्रेसलेट आपके व्यक्तित्व को निखार देगा।
- लेदर पर्स :- आपने कितनी ही अच्छी ड्रेस क्यों न पहनी हो पर बिना एक stylish leather purse के fashion अधूरा सा लगता है
- शार्ट ड्रेस :- वैसे तो सभी वर्गों के लिए fashion अलग तरीके का होता है पर फिर भी किसी party या function में जाने के लिए आपको short dress carry करनी चाहिए। यह ड्रेस party में आपकी रौनक को कई गुना बढ़ा देगी। इस ड्रेस के साथ आपको एक अच्छी सी belt, goggle, watch और bracelet के साथ साथ मैचिंग की एक bally carry करनी चाहिए
- शर्ट-पैंट :- ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए plane shirt के साथ jeans बहुत ही अच्छा combination होता है। आप plane shirt के textures और colors को time by time change कर सकती हैं। और इनके साथ आप एक watch और goggle carry कर सकती हैं
- टॉप्स :-मार्केट में बहुत सारी designs के अच्छे अच्छे tops available हैं जिन्हें आप jeans, palazzo, trousers और jaggings आदि के साथ carry कर सकती हैं। ये dress easy to carry होती है। आप जल्दी से इसे carry करके अपने काम पर जा सकती हैं। इसके साथ भी आप watch,bracelet और goggles carry कर सकती हैं।
- झुमके :- आप ड्रेस कोई भी पहन लीजिए पर बिना earrings के आपका चेहरा अधूरा सा लगेगा तो आप अपनी ड्रेस की matching से earrings भी carry कर सकती हैं, जो आपकी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाएगी।
- मेक-अप :- बिना make-up के भी fashion अधूरा होता है इसलिए आप अपने वर्गानुसार हल्का या भारी make-up कर सकती हैं। बस आपको ये ध्यान रखना है कि आपका make-up overloaded न लगे ऐसा न हो कि आपकी सुंदरता को बढ़ाने की बजाए उसे भद्दा बना दे इसलिए आप एक साधारण सा make-up कर लें जिससे आपका fashion पूरी तरह से complete हो जाएगा।
साथ में इसे भी पढ़ें ;-
Best Outfit Ideas for Boys
सुन्दर और स्टाइलिश दिखने का हक जितना लड़कियों का है उतना ही लड़कों का भी है। इसलिए पुरुषों के लिए जरूरी है कि वो अपने व्यायाम पर ध्यान दें इससे शरीर सुडॉल रहेगा और फिर वे जो भी पहनेंगे उनपर अच्छा लगेगा। आइये जानते हैं कुछ Outfit tips for boys.
- शर्ट :- मार्केट में कई तरह की शर्ट्स available हैं checked और plane दोनों ही तरह की। अच्छे ब्रांड की फिटिंग की शर्ट्स body पर अच्छा look देती है। और तो और shirt एक ऐसा option है जो कि किसी भी तरह के party, function या office में comfortable होती है।
- पैंट :- Pant में कई तरह के options available हैं market में जैसे jeans, trousers, formal pants, cargo आदि। इन्हे आप अपनी जरूरत के हिसाब से carry कर सकते हैं।
- टी-शर्ट :- T-Shirt भी एक बहुत अच्छा और comfortable option हैं लड़कों के लिए। बहुत ही बढ़िया बढ़िया designs available हैं आप half और full दोनों ही तरह की t-shirts को अपनी आवश्यकतानुसार carry कर सकते हैं, दोनों ही आपकी पर्सनालिटी को बढ़ाएंगी।
- शॉर्ट कुर्ता :- अब तो short कुर्ते का समय चल रहा है अच्छे अच्छे शार्ट कुर्ते अवेलेबल हैं आप मार्किट से अच्छे colors वाले कुर्तों को जीन्स के साथ carry कर सकते हैं और पैरों में मोजरी पहन सकते हैं जो कि आपके फैशन को बढ़ा देगी।
- ब्लेजर :- यूं तो ब्लेजर एक ठंडक का option है पर गर्मियों के blazers भी market में available हैं जो कि बहुत ही प्यारे प्यारे colors में आते हैं उन्हें भी आप जीन्स के ऊपर carry कर सकते हैं।
- वॉच :- इन सभी outfits के साथ आपको एक अच्छी watch भी पहननी है तब जाके आपका fashion complete होगा। आप घड़ियों का एक collection भी रख सकते हैं और अपने ड्रेस की matching को complete कर सकते हैं।
- चश्में :- चश्में जिन्हें हम goggles भी कहते हैं। Fashion के इस दौर में चश्में भी बहुत अच्छी और बड़ी भूमिका निभाते हैं। आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ एक अच्छा goggle लगा के निकलते हैं तो ये आपके confidence और look को कई गुना बढ़ा देगा। इसलिए एक अच्छे shade वाले goggle के बाद आपका fashion complete हो जाएगा।
Best Outfit Ideas for Boys |
पॉपुलर पोस्ट भी पढ़ें :-
वैसे तो fashion की बहुत सारी Tips हैं और सबको यहाँ शामिल कर पाना थोड़ा मुश्किल है इसलिए मैंने उनमें से कुछ Best Outfit Ideas को यहाँ दर्शा के आपको एक idea दिया है।
आप सभी को मेरी ये POST कैसी लगी COMMENT करके जरूर बताएं। मेरे साथ इस BLOG में बने रहने के लिए कृपया BLOG को SUBSCRIBE तथा SHARE करना न भूलें।
धन्यवाद !
Amazing article.. thanks for sharing..
ReplyDeletethanks for good motivation
DeleteGood Job.Very nice
ReplyDeletethank u so much
DeleteNice blogpost, well written
ReplyDeletethank u soo much
DeleteGood work
ReplyDeletethanks a lot sir
DeleteGood
ReplyDeletethank u so much
DeleteGood work! Keep it up 😇
ReplyDeletethank u so much
DeleteNice tips suggest some more such tips
ReplyDeletethanks for the motivation
DeleteI am a Fashion lover
ReplyDeletethanks a lot
DeleteVery nicely described fantastic
ReplyDeleteNice shot at fashion. Up you go
ReplyDeleteGood Job
ReplyDelete